बुंदेलखंड में जल संकट दूर करने में इजरायल बन सकता मददगार: सीएम योगी

बुंदेलखंड में सूखा और पानी की समस्या से इजरायल निजात दिला सकता है. यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मल्का से मुलाकात के बाद कही. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की उपलब्धता बढ़ाने में इजरायल मदद कर सकता है. सीएम योगी ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल की भौगोलिक स्थिति भी बुंदेलखंड की तरह ही है. लिहाजा इजरायल की तकनीक और उत्तर प्रदेश का मैनपावर मिलकर इस दिशा में नया वर्क-कल्चर विकसित कर सकते हैं. दरअसल, बुंदेलखंड के लोगों की सबसे बड़ी समस्या जल संकट की है. वीरभूमि कहा जाने वाला बुंदेलखंड आजादी के इतने साल बाद भी जल संकट और सूखा से निजात नहीं पा सका है. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उपेक्षा भी काफी हद तक जिम्मेदार है. आपको बता दें कि इजरायल किसी जमाने में जल संकट से जूझता था, लेकिन आज उसके पास वॉटर रिसाइकलिंग और वाटर प्यूरिफिकेशन की सबसे बेहतरीन तकनीक है. गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात के दौरान इजरायल के राजदूत रॉन मल्का ने कहा कि भारत इजरायल का सामरिक भागीदार है. इजरायल उत्तर प्रदेश में फ्लैगशिप कार्यक्रम शुरू करना चाहता है. उन्होंने कहा कि इजरायल भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर संभव मदद भी करेगा. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, 'बुंदेलखंड में पानी की उपलब्धता को बढ़ाने में इजरायल मददगार साबित हो सकता है. हम बुंदेलखंड को पानी के संकट से बाहर निकालने के लिए फ्लैगशिप प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं. इस प्रोजेक्ट के एक बार सफल होने के बाद जल संकट से जूझ रहे दूसरे हिस्सों में भी इस पर काम किया जाएगा.' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में उत्तर प्रदेश के पास सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है. अगर इजरायल पुलिस फोर्स के आधुनिकीकरण की दिशा में समर्थन करता है, तो राज्य सरकार को इससे खुशी होगी. इस दौरान सीएम योगी ने इजरायल के राजदूत के साथ कृषि, फूड प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, रक्षा, पेयजल और सिंचाई जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की. सीएम योगी ने यह भी कहा कि वो इजरायल के बुलावे पर सितंबर और नवंबर में रक्षा और पानी पर होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में निश्चित रूप से हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि हाल के समय में इजरायल और भारत की दोस्ती को नई ऊंचाइयां मिली हैं. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने इजरायल का दौरा किया और वहां के प्रधानमंत्री यहां आए, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं.

More videos

See All