सिर से पांव तक घोटाले में डूबने वाले को सवाल करने का हक नहीं : संजय सिंह

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जो सिर से लेकर पांव तक घोटाले में डूबा हो उसे सवाल करने का कोई हक नहीं है. यदि लालू प्रसाद के घोटाले को गिना जाये तो गिनती भी कम पड़ जायेगी. 
इनमें चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, मिट्टी घोटाला, जमीन घोटाला, मॉल घोटाला सहित लोगों से जमीन लिखवाने और वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं. राबड़ी देवी सदन में लालू प्रसाद का नाम लेने पर आग बबूला हो जाती हैं. सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उम्मीद थी कि वह अपनी बेनामी संपति के बारे में भी लोगों के सामने बतातीं कि 15 हजार करोड़ रुपये की संपति कैसे अर्जित की. वहीं तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि उनकी राजनीति अब सीबीआई और ईडी के अनुदान पर चलेगी.
नीतीश कुमार ने तो नैतिकता को आधार मानते हुए कई बार इस्तीफा दिया है. केंद्रीय मंत्री थे तो नैतिकता को आधार मानते हुए इस्तीफा दिया और मुख्यमंत्री थे तो भी नैतिकता को आधार मानकर उन्होंने इस्तीफा दिया. ऐसे में तेजस्वी को बताना चाहिए कि वे नैतिकता को कब आधार मानकर इस्तीफा देंगे?

More videos

See All