बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और EC को भेजा नोटिस, ये है पूरा मामला

बाॅम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है. उच्च न्यायालय ने यह नोटिस लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नितिन गडकरी के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है. न्यायालय ने मामले में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

बता दें कि कांग्रेस के नेता नाना पटोले, ‘वंचित बहुजन अघाड़ी’ के उम्मीदवार मनोहर डबरासे और नफीस खान ने निर्वाचन प्रक्रिया में चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिकाएं दायर की थीं. जिनकी सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एएस चंदुरकर की एकल पीठ ने नोटिस जारी किए. पटोले और डबरासे इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में गडकरी के खिलाफ खड़े हुए थे. भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने पटोले को 1.97 लाख मतों के अंतर से हराया था.
 

More videos

See All