छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति ठीक लेकिन बढ़ती गरीबी बड़ी चिंता : वित्त आयोग

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आई 15वें वित्त आयोग की टीम ने राज्य की मजबूत आर्थिक स्थिति की सराहना की है। साथ यहां गरीबी के लगातार बढ़ते आंकड़े पर चिंता भी जाहिर की है। आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की सराहना की।
उन्‍होंने कहा कि कुछ ही महीनों में सरकार ने कई अच्छी पहल की है, विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में। हालांकि आयोग ने धान पर भारी भरकम बोनस दिए जाने पर चिंता जाहिर की। आयोग के एक सदस्य रमेश चंद ने कहा कि इससे मार्केट का संतुलन बिगड़ेगा। आयोग ने राज्य में कृषि सेक्टर में निवेश बढ़ाने के साथ अधिक विकास पर जोर दिया।

More videos

See All