फिर आंध्र प्रदेश विधानसभा से निलंबित हुए TDP के चार विधायक, इस वजह से लिया गया ये फैसला

आंध्र प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चार विधायक को एक दिन के निलंबित कर दिया गया है। विधायक अशोक बेंदलम, गणेश कुमार वासुपल्ली, रामकृष्ण बाबू वेलगापुडी और डोला बाला वीरंजनी स्वामी को विधानसभा की कार्यवाही में बांधा डालने के लिए निलंबित किया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी मंगलवार को विधानसभा से टीडीपी के तीन सदस्यों को निलंबित किया गया था। दरअसल, उन सभी को भी सदन की कार्यवाही में अवरोध पैदा करने के लिए निलंबित किया गया था। गौरतलब है कि फिलहाल, आंध्र प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। जोकि 30 जुलाई तक चलेगा।  
जानकारी के लिए बता दें कि तीन सदस्यों को निलंबित करने के बाद  कार्रवाई से नाराज टीडीपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए थे। वहीं सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आरोप लगाया था की टीडीपी पार्टी के विधायक कई विषयों की चर्चा के लिए पर्याप्त समय देने के बावजूद विधानसभा को जानबूझकर परेशान कर रहे हैं।

More videos

See All