रघुबर दास का ऐलान, बेसहारा बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी झारखंड सरकार

झारखंड सरकार उस परिवार के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी जिसने हाथियों के हमले में अपने घर के इकलौते कमाऊ शख्स को खो दिया है। यह जानकारी गुरुवार को आधिकारिक बयान के जरिए दी गई है। सभी जिला उपायुक्तों को सरकार के निर्णय से अवगत कराया गया है।
मुख्यमंत्री रघुबर दास के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'यदि हाथियों के हमले में किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार के बच्चों को सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी।' यह निर्देश बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में झारखंड राज्य वन्यजीव परिषद की बैठक के बाद आया है।

बैठक में भाग लेने वालों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन विभाग) इंदुशेखर चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुनील कुमार बरनवाल और वन विभाग प्रमुख संजय कुमार शामिल थे। बयान में कहा गया है कि झारखंड में मानव-पशु संघर्ष को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वनों में बांस के पेड़ लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बांस हाथियों के खाने के मुख्य स्रोतों में से एक है।

More videos

See All