चुनावी नामांकन में गलत जानकारी देने के मामले में अभिषेक बनर्जी नहीं हुए कोर्ट में पेश

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी गुरुवार को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में पेश नहीं हों सके. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि संसद सत्र चलने की वजह से वे पेश नहीं सके हैं, ऐसे में कोई और तारीख दी जाए. 
दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने अब 13 अगस्त को अभिषेक बनर्जी को पेश होने को कहा है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी को 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किए गए नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने के मामले में समन जारी किया था.  
दरअसल, अभिषेक बनर्जी पर गलत जानकारी का आरोप लगाते हुए शिकायत दायर की गई थी. अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 25 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था. अधिवक्ता नीरज की तरफ से अदालत में बनर्जी के खिलाफ शिकायत दायर की गई थी.

More videos

See All