केरल के सरकारी विभागों में लंबित 1.21 लाख फाइलों का तीन महीनों में होगा निपटारा

अप्रैल 2019 से 37 सरकारी विभागों में लंबित 1.21 लाख फाइलों के निपटारे के संबंध में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को कहा कि यह काम तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. 
विजयन ने कहा, 'यह काम एक अगस्त से शुरू होगा और अक्टूबर में समाप्त हो जाएगा. राज्य सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख व क्षेत्रीय कार्यालयों में रखी इन फाइलों का निपटारा किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि फाइल मंजूरी के अलावा लोगों द्वारा दर्ज की गई सभी शिकायतों पर भी 31 अगस्त तक काम कर लिया जाएगा.
विजयन ने कहा, 'अगर अभी भी शिकायतें हैं तो संबंधित मंत्री देखेंगे कि सारा काम हो गया है या नहीं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि काम के पूरा होने के बाद स्थायी व्यवस्था लागू होगी.'
फाइलों के निपटारे संबंधी अभियान की बात उस समय उठी जब कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने आरोप लगाया कि विजयन सरकार ने जो वादे किए थे, वह उन सभी को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है. सरकार ने मई 2016 में पदभार ग्रहण किया था.

More videos

See All