पुलिस हिरासत में 7 आरोपियों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस हिरासत में हो रही मौतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी हिरासत में अब तक करीब 7 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है.
कौशिक ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों पकड़े गए लोग पुलिस हिरासत में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने अब तक हिरासत में हुई लोगों की मौत की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में समिति बनाकर किए जाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

More videos

See All