तीसरे दिन भी विपक्ष ने किया सदन में हंगामा

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की और सदन में हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भारतीय वन कानून 1927 में संशोधन को लेकर हंगामा किया। सदन के बाहर तख्तियां लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। वहीं, विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा था। नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा-सत्ता पक्ष के विधायक अफसराें काे पीटते हैं। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का 15 हजार रुपए कमीशन मांगने का वीडियाे वायरल हुअा है। पर कार्रवाई नहीं हुई। सत्ता पक्ष ने इसका विराेध किया। भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशाेर ने कहा कि जब तक प्रमाण न हाे, सदन में राेप नहीं लगा सकते। प पर भी एसटी की जमीन हड़पने का राेप है। इस पर हेमंत बोले-मेरे खिलाफ एसईटी गठित की गई थी। साेहराई भवन की  संकेत करते हुए उन्हाेंने कहा-सरकार एसईटी की रिपाेर्ट सदन में रखे। मेरे खिलाफ कुछ भी गलत साबित हुआ  ताे खुद बुलडाेजर चलवा दूंगा।

More videos

See All