येदियुरप्पा ने संघ नेताओं का लिया आशीर्वाद, बोले- अब दिल्ली के निर्देशों का इंतजार

कर्नाटक में काग्रेस-जेडीएस सरकार के विश्वास मत खोने के बाद राज्य में बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.

येदियुरप्पा ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय ‘केशव कृपा’ में आरएसएस नेताओं से मुलाकात की. येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं दिल्ली से निर्देशों का इंतजार कर रहा हूं. मैं किसी भी वक्त विधायक दल की बैठक बुला सकता हूं और (दावा पेश करने के लिए) राजभवन जा सकता हूं. मैं इसके लिए इंतजार कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हुआ है कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए तालुक से राज्य स्तर तक पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘मैं अगला कदम उठाने से पहले संघ परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लेने यहां आया हूं.’
सरकार बनाने के संबंध में येदियुरप्पा को मंजूरी देने के लिए बुधवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होने की संभावना है. वरिष्ठ बीजेपी विधायक जेसी मधुस्वामी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पर्यवेक्षक की मौजूदगी में नेता का चुनाव करने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाने के वास्ते हमें निर्देश देना होगा.

उन्होंने कहा, ‘चूंकि हम राष्ट्रीय पार्टी है तो चीजें लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए, इसलिए हम उनके निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद राज्यपाल से मिलने का समय मांगा जाएगा.’
 

More videos

See All