राजस्‍थान में भी कर्नाटक? विधानसभा सत्र में अकेले दिखे सचिन पायलट

कर्नाटक में सत्‍ता गंवाने के बाद राजस्‍थान में भी कांग्रेस पार्टी संकट में फंसती दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और डेप्‍युटी सीएम सचिन पायलट के बीच मतभेद बढ़ता दिखाई दे रहा है। राजस्‍थान विधानसभा सत्र के दौरान राजस्‍थान कांग्रेस के अध्‍यक्ष सचिन पायलट अकेले ऐसे कांग्रेस विधायक थे जो सदन के अंदर मौजूद थे।
विधानसभा की कार्यवाही के फुटेज में यह साफ नजर आया। पायलट को अकेला देख विपक्षी बीजेपी के कई विधायकों ने सवाल उठाया। विधानसभा अध्‍यक्ष को संबोधित करते हुए एक बीजेपी विधायक ने कहा, 'अध्‍यक्ष महोदय, सत्‍ता पक्ष की ओर से कोई दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार की ओर से कोई सदस्‍य नहीं है। पायलट अकेले सदन में हैं।' 
बीजेपी नेता के बयान के बाद पायलट तत्‍काल खड़े हो गए और उन्‍होंने कहा, 'मैं सम्‍मानित सदस्‍यों को बताना चाहता हूं कि मैं अकेले ही आप सब पर भारी हूं।' पायलट के इस बयान के बाद एक बीजेपी नेता ने कहा, 'हम ऐसा ही सोचते थे। चुनाव के पहले हम भी अक्‍सर ऐसा ही सोचते थे। ऐसा लगता है कि आज हमें आपका साथ देना होगा।'  

More videos

See All