मुख्यमंत्री भूपेश ने सद्गुरु सतनाम फ़िल्म निर्माण के लिए स्वीकृत की 5 लाख की राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में सतनामी समाज रायपुर के प्रतिनिध मंडल की मांग की. जिस पर सीएम ने छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु गुरुघासी दास की जीवनी पर आधारित फिल्म सद्गुरु सतनाम के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत करने के निर्देश दिए.
रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पंचायत गांतापार की सरपंच सावित्री कोसरे ने आज जन चौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर गांव की सवा दो हेक्टेयर जमीन आबादी भूमि घोषित करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन पर रायपुर कलेक्टर को कार्यवाही करने को कहा है.
मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में रायपुर के मठपारा में रहने वाली एक वृद्ध महिला रामबाई ढिमरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. उन्हें बताया कि उसका घर टूट रहा है. इस घर के पास उसने जमीन खरीद कर रजिस्ट्री कराई है, लेकिन कुछ लोग उसे मकान बनाने नहीं दे रहे है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर एस भारती दासन को इस संबंध में आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए.

More videos

See All