प्रदेश में बढ़ रहे जल संकट और उद्योगों को ज्यादा पानी देने पर 2 सप्ताह बाद सुनवाई

प्रदेश में लगातार गहरा रहे जल संकट, पीने के पानी का खराब हो रहा स्तर, जल संचय की दिशा में उचित प्रयास नहीं करने, उद्योगों को पानी की अधिक सप्लाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान राज्य शासन को स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। मंगलवार को याचिकाकर्ता के नहीं उपस्थित होने के कारण सुनवाई दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई। अंबिकापुर में रहने वाले आरएन गुप्ता जल विशेषज्ञ हैं, उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका प्रस्तुत कर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे जल संकट, उद्योगों को अधिक पानी देने की वजह से पीने के पानी की हो रही कमी, जल संचय की दिशा में पर्याप्त प्रयास नहीं करने सहित पानी को लेकर कई अहम मुद्दे उठाए हैं।
 याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता द्वारा उठाई गई समस्याओं पर राज्य शासन को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने याचिका मेंं प्रस्तुत तथ्यों को वेरीफाई करने के लिए समय की मांग की थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के उपस्थित नहीं होने की वजह से सुनवाई दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई।

More videos

See All