मंत्री राव नरबीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत शपथ पत्र देने के मामले में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
आज इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में सवा घंटे की बहस के बाद मंत्री जी को नोटिस जारी करने का फैसला हुआ है। मंत्री द्वारा हालांकि वकीलों की फौज खड़ी की गई थी, दिल्ली से भी सीनियर वकील बुलाए गए थे।
बताया जा रहा है कि नोटिस के माध्यम से मंत्री जी से पूछा जाएगा कि क्यों ना आप के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत झूठा शपथ पत्र देने और धोखाधड़ी करने का केस चलाया जाये।
बता दें कि गुरुग्राम के आरटीआई एक्टिविस्ट हरेंद्र धींगडा ने इस मामले में अपील दायर की थी । दरअसल, पहले मामला गुरुग्राम कोर्ट में दायर किया गया था, जहां से जज नवीन कुमार की अदालत द्वारा इसे खारिज कर दिया गया था।
अब निचली अदालत के फैसले की भी उच्च न्यायालय करेगा विवेचना।

More videos

See All