आयुध फैक्ट्री के 'निजीकरण' पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कॉरपोरेटाइजेशन पर चिट्ठी लिखी है. ममता बनर्जी ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी से अपील की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इस पर खास ध्यान दिया जाए और प्राइवेट निवेश कम किया जाए.
ममता बनर्जी ने अपनी इस चिट्ठी में कोलकाता के आयुध भवन का भी जिक्र किया है. ममता बनर्जी ने इस चिट्ठी में हैरानी जताई है कि रक्षा विभाग के अंतर्गत आयुध निर्माण के लिए महत्वपूर्ण इस फैक्ट्री में भी प्राइवेट निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. ममता बनर्जी का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है कि ऐसी रिपोर्ट है कि मोदी सरकार ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भी कॉरपोरेट के हाथों में देने जा रही है. ममता बनर्जी ने सरकार से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इस फैसले को पलट दिया जाए.

More videos

See All