कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने से ठीक पहले कुमारस्वामी ने दी ये इमोशनल स्पीच

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. विश्वासमत के समर्थन में 99 वोट और खिलाफ में 105 वोट पड़े. मंगलवार को विश्वासमत से पहले कर्नाटक विधानसभा में बहुमत प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सदन में भावुक भाषण दिया.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं एक फिल्म प्रोडूसर था. ये मेरा नसीब है कि मैं राजनीति में आया. मुझे मुख्यमंत्री बने रहने का कोई लालच नहीं है. मैं राज्य के छह करोड़ लोगों से कहता हूं कि मैं आर्टिकल 10 (डिसक्वालीफिकेशन) के बारे में बात नहीं करूंगा. मैंने जिंदगी में काफी गलतियां की हैं और कई अच्छे काम किए हैं’
उन्होंने कहा कि, ‘मैंने बिना समय व्यर्थ किए काम किया है. हमने अपने वादे पूरे किए है. मैंने कभी राजनीति में आने का नहीं सोचा था. शादी करते वक्त पत्नी से कसम खाई थी कि राजनीति में नहीं आऊंगा’
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वह एक एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं. ये मेरा नसीब है कि मैं राजनीति में आया. मुझे मुख्यमंत्री बने रहने का कोई लालच नहीं है. 
कुमार स्वामी ने कहा, ‘जिस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मैं चर्चा में आया हूं, उस पर 4 दिन चर्चा हुई. कर्नाटक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है क्योंकि किसी भी विपक्षी नेता ने इस तरह की चर्चाओं में हिस्सा नहीं लिया है.’
‘मैं विपक्ष और मतदाताओं से इंतजार कराने के लिए माफी मांगता हूं. मैं वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम से तंग आ चुका हूं. मैं अपना पद त्यागने के लिए तैयार हूं. मैं भागने वालो में से नही हूं. मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं’

More videos

See All