मॉनसून सत्र : स्वास्थ्य विज्ञान विवि के गठन करने पर विचार : सुशील मोदी

मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में सोमवार को कहा कि सरकार जल्द ही आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय के तर्ज पर  स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने पर विचार कर रही है. इससे सभी  मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज जोड़े जायेंगे. सदन ने विनियोग विधेयक (संख्या-2) के माध्यम से 2019-20 के दो लाख 501 करोड़ के बजट को पारित कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा पर सबसे ज्यादा 34 हजार 27 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 
आपदा के लिए चार हजार 320 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सरकार सभी पंचायतों में एक-एक उच्च माध्यमिक स्कूलों की स्थापना करने के लक्ष्य के तहत दो हजार 876 पंचायतें बच गयी हैं. यहां 75 डिसमिल जमीन नहीं मिल रही है. इस वजह से यहां फेब्रीकेटेड संरचना बनाने का फैसला लिया गया है. अप्रैल 2020 तक सभी पंचायतों में हर हाल में उच्च माध्यमिक स्कूल का निर्माण करा दिया जायेगा. 
उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने की योजना शुरू की जा रही है. सभी जिलों में एक-एक स्कूल में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जायेगा. अगस्त तक पांच हजार 726 उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू हो जायेंगे.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 13 साल में 45 हजार 803 करोड़ खर्च करके 90 हजार 813 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया है. 
पिछले सात साल में छह हजार 655 करोड़ खर्च कर पथ निर्माण की 13 हजार 64 किमी सड़कें बनीं. उन्होंने कहा कि 2018-19 में 12 लाख दो हजार 188 गाड़ियां राज्य में बिकीं. जबकि, 2008-09 में महज दो लाख 20 हजार गाड़ियां बिकी थीं. इसमें सबसे ज्यादा 83 फीसदी मोटरसाइकिल, पांच प्रतिशत कार, चार प्रतिशत थ्री-व्हीलर और चार प्रतिशत ट्रक शामिल हैं. 

More videos

See All