बीजेपी शासित त्रिपुरा का हाल, गोशाला में तीन महीने के भीतर 150 से ज्यादा गायों की मौत

भाजपा शासित त्रिपुरा की एक गौशाला में बीते 3 माह के दौरान 150 से ज्यादा गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। गायों की मौत का कारण उनके ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था का ना होना और चारे की कमी बताया जा रहा है। खबर के अनुसार, करीब एक साल पहले 850 गायों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा था। इन गायों को तस्कर भारत से बांग्लादेश ले जा रहे थे, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने त्रिपुरा सीमा पर इन तस्करों को पकड़ लिया और गायों को मुक्त कराया।

बताया जा रहा है कि कोई व्यवस्था ना होने के चलते तस्करों के चंगुल से मुक्त करायी गई गायें कुछ दिनों तक बीएसएफ की चौकियों पर ही रखी गई। बाद में बीएसएफ ने त्रिपुरा पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसी बीच दिल्ली स्थित ध्यान फाउंडेशन इन गायों की रक्षा के लिए आगे आयी और फाउंडेशन ने डिपार्टमेंट ऑफ एनीमल रियररिंग एंड डेवलेपमेंट (DARD) की मदद से अगरतला से 22 किलोमीटर दूर स्थित सिपाहीजाला जिले के देवीपुर गांव में एक गौशाला बनाकर गायों को वहां शिफ्ट कर दिया।

More videos

See All