मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, विपक्ष का सदन में जोरदार हंगामा

 झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन की कार्रवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के एक वायरल वीडियो की बात उठाई और घूस लेने का आरोप लगा इस्तीफे की मांग की। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-जांच में आरोप सही हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा।
इस दिन सूखा, माॅब लिचिंग और अन्य मामलों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इधर, सोमवार को पहली बार सत्र के पहले ही दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। संसदीय कार्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री के रूप में 3908.63 कराेड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस सत्र में सरकार द्वारा 4 विधेयक लाए जाने की तैयारी है।

More videos

See All