अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज भी उत्साहित

आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारुक ने मंगलवार को कश्मीर मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की इच्छा जताए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर की जनता बेसब्री से कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण समाधान का इंतजार कर रही है। मीरवाइज मौलवी उमर फारुक ने अपने टवीटर हैंडल पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि ट्रंप का कश्मीर समस्या के समाधान के लिए भारत-पाक में मध्यस्थता के लिए राजी होना स्वागतयोग्य है। उन्होंने आगे लिखा है कि कश्मीर समस्या का सर्वाधिक और प्रमुख पीड़ित कश्मीर की जनता बरसों से लंबित पड़े कश्मीर विवाद का शीघ्र समाधान चाहती है।  हम शुरु से ही प्रत्येक स्तर पर बातचीत की वकालत करते आए हैं और हमारा यकीन है कि कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत की मेज की तरफ भारत और पाकिस्तान को ले जाने वाले हर प्रयास जम्मू कश्मीर की जनता स्वागत करेगी।

More videos

See All