झारखंड में रोम की संस्था ने उड़ाईं सीएनटी-एसपीटी एक्ट की धज्जियां- बीजेपी

झारखंड में प्रदेश बीजेपी ने रोम के एक मिशनरी संस्थान पर गंभीर आरोप लगाये हैं. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि रोम की एक संस्था ने झारखंड में सीएनटी-एसपीटी कानून की धज्जियां उड़ाकर जमीन की खरीद- बिक्री की और उससे करोड़ों की कमाई की. मिशनरी संस्थान मॉनफोर्ट ब्रदर्स ऑफ सेंट गेब्रियल ने अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री कर 183 गुना तक कमाई की.

प्रतुल शाहदेव ने बताया कि रांची के नामकोम अंचल के खाता नंबर 3 और 142 के प्लाट नंबर 170, 171, 172, 173, 174, 176 एवं 177 की कुल 4.23 एकड़ जमीन की खरीद में गड़बड़ी पाई गई है. इस जमीन को सबसे पहले ब्रदर सिरिल लकड़ा ने 2004- 05 में कौड़ियों के दाम खरीदा. यह जमीन रिंग रोड के पास स्थित है. तब इसकी कीमत मात्र 2.6 लाख रुपये लगाई गई. सिरिल लकड़ा के बारे में जमीन संबंधी तीन अलग- अलग कागजों पर अलग- अलग पता लिखा हुआ है. एक कागज में नामकोम, दूसरे में गुमला और तीसरे में पुरुलिया रोड, रांची का पता है.

प्रतुल शाहदेव की माने तो ब्रदर सिरिल लकड़ा ने इस जमीन को गेल को 4 करोड़ 76 लाख रुपये में बेच दिया. और 13 साल में इस जमीन से 183 गुना प्रॉफिट कमाया.

More videos

See All