ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग से पलटे कृषि मंत्री धनखड़

ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई जांच के लिए सीएम को सिफारिश वाला पत्र लिखने वाले कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ अपने पहले के रुख से पलट गए हैं. धनखड़ ने कहा कि ओवरलोडिंग मामले की जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत ही नहीं है. अगर सरकार एसआईटी से जांच कराई जा रही है तो सीबीआई जांच का कोई औचित्य नहीं. विपक्षी कभी संतुष्ट नहीं होते इसलिए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते रहते हैं. हम भी जब विपक्ष में थे तो ऐसा करते थे. मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे. बैठक के बाद मीडिया से कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से जांच करवाई जा रही है, निश्चित रूप से दूध का दूध व पानी का पानी होगा. फिलहाल ओवरलोडिंग पर पूर्णतय अंकुश नहीं लग पाया है. आरटीए विभाग में रिक्त पद होने के चलते ऐसी समस्याएं आ रही हैं. आने वाले समय में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे.
बैठक में मंत्री की अध्यक्षता में 12 परिवारवादों का निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इस दौरान अधिकांश समस्याएं जहां पुलिस से संबंधित रही, वहीं गांव जावा सहित कई गांवों में पेयजल समस्या की परेशानी का मामला उठा. जिसे लेकर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारी की कार्यशैली की जांच करवाने के आदेश दिए. साथ ही कहा कि अगर अधिकारी ने कोताही बरती गई है तो उसको सस्पेंड किया जाएगा.

More videos

See All