भाजपा का आरोप, झारखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त कर रही रोम की मिशनरी संस्था

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक मिशनरी संस्था पर सीएनटी-एसपीटी कानून का दुरुपयोग करते हुए जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप लगाया है। सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में उन्होंने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि नामकुम अंचल के खाता नंबर 3 एवं 142 के प्लॉट नंबर 170, 171, 172, 173, 174,176, 177 के कुल 4.23 एकड़ की जमीन की खरीद बिक्री में जमकर गड़बड़ी हुई है। मिशनरी संस्था रोम की मोनफोर्ट ब्रदर्स ऑफ सेंट गेब्रियल है। गेब्रियल सोसायटी शैक्षणिक संस्था के रूप में निबंधित है और इसका मुख्यालय रोम में है।
प्रतुल ने कहा कि इस जमीन को ब्रदर सिरिल लकड़ा ने वर्ष 2004-2005 में कौडिय़ों के मोल खरीद लिया। रिंग रोड के पास स्थित इस 4.23 एकड़ जमीन की कुल कीमत सिर्फ 2.6 लाख रुपये लगाई गई। इस खरीद के लिए ब्रदर सिरिल लाकड़ा ने तीन अलग-अलग दस्तावेजों में अपने तीन अलग-अलग पता का जिक्र किया है। संबंधित अथॉरिटी से परमिशन लेने के लिए इन्होंने गलत पता का उल्लेख किया है।
ब्रदर सिरिल लकड़ा ने किसी दस्तावेज में अपना पता नामकुम बताया तो किसी में गुमला। एक अन्य में इसने अपना पता पुरुलिया रोड, रांची बताया है। ब्रदर लकड़ा ने पिछले वर्ष इसी 4.23 एकड़ जमीन को गेल को 4.76 करोड़ रुपये में बेच दिया। प्रतुल शाहदेव के अनुसार, 13 वर्षों में इस जमीन पर उन्होंने 183 गुणा प्रॉफिट कमाया।

More videos

See All