‘जय श्रीराम’ के विरोध पर लोगों की प्रतिक्रिया स्वाभाविक : राज्यपाल

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि ‘जय श्रीराम के नारे को विवाद में लाना बहुत ही दु:खद है. जब कुछ लोगों द्वारा राजनीति के आधार पर राम का विरोध किया जाता है, तो उसकी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है. 
सबको इस संवेदनशील विषय पर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्कता है, क्योंकि यह लोगों की संवेदना से जुड़ा विषय है. राज्यपाल ने प्रभात खबर से ‍विशेष बातचीत के दौरान यह बातें कहीं. 
गौरतलब है कि प्रख्यात कवि, चिंतक, विचारक, आलोचक, जाने-माने साहित्यकार, कानूनविद्, राजनेता केशरीनाथ त्रिपाठी को केंद्र सरकार ने 24 जुलाई, 2014 को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया था. श्री  त्रिपाठी का कार्यकाल अगले सप्ताह के अंत में समाप्त हो रहा है. 

More videos

See All