बाढ़ का कहर : सीएम का निर्देश, दुर्गम इलाकों में हेलीकॉप्टर से पहुंचाएं भोजन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीतामढ़ी, दरभंगा और कटिहार में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया. सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने दुर्गम इलाकों में बाढ़पीड़ितों के बीच हेलीकाॅप्टर से भोजन पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्हाेंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बाढ़पीड़ित राहत से वंचित नहीं रहना चाहिए. वहीं, कटिहार जिले के कदवा प्रखंड में राहत कार्यों का जायजा देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि महानंदा नदी से आनी वाली बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए ठोस पहल की जायेगी. 
मुख्यमंत्री सबसे पहले रून्नीसैदपुर प्रखंड के रुन्नी टोल प्लाजा पर बने बाढ़ राहत शिविर पहुंचे. वहां मौजूद मेडिकल कैंप, सामुदायिक किचेन, शौचालय व साफ-सफाई का जायजा लिया. सीएम ने निर्देश दिया कि जिस शिविर में 700 से  ज्यादा लोग रह रहे हों, वहां दो किचेन चलाये जाएं और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. बाढ़ राहत शिविर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया और वहां के बच्चों से भी बातचीत की.वहां से पैदल ही करीब 500 फुट की दूरी कर टोल प्लाजा के पीछे खेतों में पहुंचे और बाढ़ के पानी का जायजा लिया. इसके बाद शिविर में अधिकारियों वजनप्रतिनिधियों के साथ राहत व बचाव कार्य की समीक्षा की. 

More videos

See All