Narmada Water: नर्मदा के नीर पर मध्य प्रदेश और गुजरात में विवाद, रूपाणी बोले-कांग्रेस गुजरात विरोधी

नर्मदा के जल को लेकर 40 साल के इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश व गुजरात सरकार के बीच विवाद पैदा हो गया है। मध्य प्रदेश के मंत्री के नर्मदा का पानी रोक देने के बयान के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि जनहित विरोधी कांग्रेस की छवि उजागर हुई है, वहीं भाजपा अध्यक्ष ने राज्‍यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुजरात में शनिवार सुबह तक जब सरकार व प्रशासन सूखे की मार व जलसंकट से निपटने की कार्ययोजना पर काम कर रहे थे। इसी बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से एक बुरी खबर आई कि नर्मदा नदी से गुजरात को मिल रहा पानी बंद कर देंगे। यह चेतावनी मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने दी, जिसके बाद गुजरात की राजनीति भी गरमा गई। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस तरह की बात करना उचित नहीं है।

More videos

See All