साल में अब एक ही दिन सेवानिवृत्त होंगे शिक्षक, सरकार ने लिया फैसला

प्रदेश के सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति अब शैक्षणिक सत्र के बीच में नहीं होगी। पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार ने एक शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को एक साथ एक तारीख पर सेवानिवृत्त करने का फैसला लिया है।शनिवार को सचिवालय में शिक्षकों के लिए बनाई जा रही नई तबादला नीति की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा आपसी सहमति से करवाए जाने वाले तबादलों पर भी सरकार रोक लगाएगी।

जल्द ही तबादला नीति का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तर्ज पर शिक्षा विभाग रिटायरमेंट पॉलिसी बदलने जा रहा है।
 

More videos

See All