विभिन्न मोर्चों पर कई चुनौतियों से जूझ रहा है बैंकिंग क्षेत्र : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र विभिन्न मोर्चों पर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। गडकरी ने बैंकिंग के समक्ष पारदर्शिता सुनिश्चित करना और जमाओं पर रिटर्न को भी चुनौती बताया। 
नागपुर में इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय के  उद्घाटन के बाद राजमार्ग व सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों को बैंकों का बकाया समय पर चुकाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों को) सेक्टर को 59 मिनट में बैंक ऋण स्वीकृति की बात कह चुके हैं।

इसे जीएसटी और आयकर से जोड़ा जाएगा। जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होगा, उन्हें फौरन ऋण मिल जाएगा। गडकरी ने कहा कि यह बैंकों पर निर्भर करता है कि जन-कल्याणकारी योजनाओं के तहत मंजूर ऋणों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित हो। 

More videos

See All