कौशिक का बस्तर में डेरा, भाजपा तय करेगी उपचुनाव रणनीति

विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा अब विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तीन दिन तक बस्तर में डेरा डालेंगे। कौशिक 22 से 24 जुलाई तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे। वे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही चित्रकोट और दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेंगे।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और संगठन महामंत्री पवन साय दौरा करके स्थानीय नेताओं से रायशुमारी कर चुके हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली ब्लास्ट में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी गई थी। इस सीट पर भीमा की पत्नी को दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि परिवार की तरफ से चुनाव लड़ने पर अब तक कोई सहमति नहीं मिली है।

More videos

See All