प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार पर नाराज हुए मंत्री, कहां-गुणवत्ता के साथ काम में लाएं तेजी

धुर्वा में 656 एकड़ में बन रहे स्मार्ट सिटी में प्रोजेक्ट की रफ्तार काफी धीमी है। शनिवार को स्मार्ट सिटी एरिया में हो रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे नगर विकास मंत्री ने खासी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अफसरों से कहा कि इस तरह से काम चला तो स्मार्ट सिटी की जो परिकल्पना की गई थी, वह धरातल पर दिखने में काफी लंबा वक्त लग जाएगा।  
उन्होंने कहा कि कम से कम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेज गति से कराएं। ताकि लोग यहां आए तो उन्हें लगे कि स्मार्ट सिटी में काम हो रहा है। स्मार्ट सिटी एरिया में फिलहाल झारखंड अर्बन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग, अर्बन टावर और सिविक सेंटर का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत रोड-नाली, सीवरेज, वाटर सप्लाई पाइपलाइन, लैंडस्कैपिंग का काम होना है। लेकिन अभी तक यह काम रफ्तार नहीं पकड़ा है। जबकि मार्च में ही बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भूमि पूजन हो चुका है।

More videos

See All