रोजवैली कांड को लेकर इडी ने अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी से की पूछताछ

 रोजवैली चिटफंड कांड की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बांग्ला फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी से शुक्रवार को पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार वे सुबह करीब 11 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचे. कार्यालय के अंदर जाने के दौरान उन्होंने मीडिया से कुछ नहीं कहा. करीब छह घंटों तक चले पूछताछ के बाद वे शाम करीब 5 बजे इडी कार्यालय से बाहर निकले.
अभिनेता ने कहा है कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते उनके भी कुछ कर्तव्य हैं. इडी अधिकारियों को कुछ बातें उनसे जाननी थीं. उन्होंने पूरी मदद की है. यदि जरूरत पड़ी तो वे आगे भी पूरी सहयोग करेंगे. सूत्रों के अनुसार रोजवैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडू और प्रसेनजीत के संबंधों को लेकर इडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. उनके बीच हुए कोई लेन-देन की जानकारी भी ली गयी. हालांकि पूछताछ को लेकर आधिकारिक तौर पर इडी अधिकारियों ने कुछ भी नहीं कहा है.

More videos

See All