बंगाल में मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार ने आवंटित किया 3019 करोड़

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लाख राजनीतिक टशन के बावजूद केंद्र सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए 3019 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर  बंगाल में एम्स की स्थापना के लिए किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है,  जिसकी वजह से उत्तर बंगाल में एम्स की स्थापना हेतु केंद्र सरकार कोई पहल  नहीं कर पा रही है.
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि नदिया जिले के कल्याणी में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 1754 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 10 मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए भी केंद्र सरकार ने धनराशि आवंटित किया है. 

More videos

See All