संसद का बजट सत्र बढ़ने की संभावना, सोमवार को होगा अंतिम निर्णय

संसद का बजट सत्र बढ़ाया जाएगा. बजट सत्र तीन से पांच दिन तक बढ़ाया जा सकता है. इस बारे में अंतिम निर्णय सोमवार को लिया जाएगा. केंद्र सरकार तीन तलाक बिल इसी सत्र में पारित कराने की कोशिश कर रही है. लंबित बिलों की संख्या देखकर बजट सत्र की अवधि बढ़ाने के बारे में निर्णय होगा.
गत मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा था कि सत्र बढ़ सकता है अतः उसी हिसाब से अपना कार्यक्रम बनाएं. तय कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र 26 जुलाई को समाप्त होना था.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को शुरू हुआ था और इसको तय कार्यक्रम के मुताबिक 26 जुलाई को समाप्त होना है. इस सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया गया.  इस सत्र में तीन तलाक जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयक सरकार के एजेंडे में प्रमुख रूप से थे.

More videos

See All