15 अगस्त भाषणः PM मोदी ने मांगे सुझाव

इस बार 15 अगस्त का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला स्वतंत्रता दिवस है। इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिशें भी की जा रही हैं। अब पीएम मोदी ने लोगों से 15 अगस्त को होनेवाले उनके भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं। पीएम ने इसके लिए शुक्रवार को ट्वीट किया। 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे अपने 15 अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को शामिल करने में खुशी होगी।’ उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। मोदी ने लिखा, ‘आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें।’ 

Namo ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ऐप है, इसे लाखों लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको वहां न्यूज ऐंड मैगजीन कैटेगरी में मिलेगा। इसके जरिए पीएम जनता से सीधा संवाद करते हैं। 

More videos

See All