सरकार का फैसला, कॉलेजों में वापस होगी बढ़ी फीस

कॉलेजों में चालू शैक्षणिक सत्र में बढ़ाई गई फीस को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि 2019-20 के सत्र में भी फीस पूर्व की तरह ली जाएगी। जो बढ़ी हुई फीस विद्यार्थियों ने जमा कराई है, वह उन्हें 15 दिन में वापस की जाएगी।
फीस बढ़ोतरी को लेकर बुधवार की शाम एबीवीपी के नाॅर्थ जोन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल की अगुवाई में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर फीस बढ़ोतरी वापस लेने की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि कॉलेजों की फीस करीब 2 हजार रुपए तक बढ़ा दी गई थी।

More videos

See All