सोनभद्र कांड को लेकर विधानसभा में हंगामा, CM योगी आदित्यनाथ बोले-हो रही है विस्तृत जांच

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। यह सभी लोग सोनभद्र में नरसंहार का विरोध कर रहे हैं। हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही 40 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पहले कहा कि इस प्रकरण की विस्तृत जांच हो रही है। दस दिन में रिपोर्ट हमारे पास आ जाएगी।
सोनभद्र में बुधवार को दस लोगों की हत्या तथा दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के मामले में आज विपक्षी दलों ने एक स्वर में भाजपा के खिलाफ माहौल खड़ा कर दिया। सदन में इन लोगों की नारेबाजी के कारण विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद से ही संकट में फंस गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस प्रकरण पर बोलने के दौरान ही विपक्षी दल के नेता शोर करने लगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा में कहा कि सरकार की तरफ सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही इस निंदनींय घटना की जांच का आदेश भी दिया गया है। विस्तृत जांच कि रिपोर्ट दस दिन में आ जाएगी।

More videos

See All