हरियाणा में बदमाशों पर कुछ ऐसे लगाम लगाने की तैयारी में मनोहर सरकार, बना रही है ऐसा कानून

गैंगस्टरों और संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा में महाराष्ट्र के मकोका ( महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) की तर्ज पर हकोका यानि हरियाणा कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट कानून लाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इसके लिए ड्राफ्ट काफी पहले ही तैयार हो गया था। कुछ कारणों से यह सिरे नहीं चढ़ सका था।
लेकिन अब खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह विभाग भी इसको लेकर सक्रिय है। इसके अलावा राज्य में दो नई बटालियन बनाने को लेकर भी राज्य के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने मुहर लगा दी है। इसमें एक महिला बटालियन और दूसरी स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स लाने की तैयारी है। एक अन्य आईआरबी बटालियन के लिए प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जा चुका है। दो बटालियनों के लिए गृह विभाग की मुहर के बाद में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

More videos

See All