सभी सड़कों पर सेंसर वाली लाइट लगायेगी पश्चिम बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार ने महानगर समेत राज्यभर की सड़कों पर लगी लाइट को सेंसर युक्त करने जा रही है. इसके  जरिये सड़क पर ट्रैफिक और लोगों की मौजूदगी के समय लाइट अपने आप जल जायेगी और  किसी के नहीं होने पर लाइट बुझ जायेगी. यह इंटेलिजेंट लाइटिंग प्रणाली  ग्रीन सिटी योजना के तहत विकसित की गयी है. इसके जरिये लाइट के जलने पर  कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आयेगी और वातावरण भी प्रदूषण से बचेगा. 
गुरुवार को राज्य शहरी विकास विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार,  स्ट्रीट लाइट्स के लिए बिजली की मांग को कम करने की दिशा में एक  महत्वपूर्ण प्रगति में, राज्य शहरी विकास और नगर निगम विभाग बंगाल में सभी  नगरपालिकाओं में एक ऑटोमेटिक लाइटिंग प्रणाली लागू करेगा. 

More videos

See All