मुख्यमंत्री ने शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रस्ताव को दी मंजूरी

हरियाणा सरकार ने चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव खेरकी माजरा, सेक्टर-102 गुरुग्राम में 39 एकड़ भूमि पर शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग नोडल विभाग होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज की स्थापना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) और शीतला माता देवी पूजा स्थल बोर्ड के सहयोग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीतला माता देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा परियोजना के लिए 5 प्रतिशत धनराशि प्रदान की जाएगी जबकि शेष धनराशि जीएमडीए और एमसीजी द्वारा 50:45 के अनुपात में वहन की जाएगी।

More videos

See All