दरभंगा हवाई अड्डा के लिए बिहार सरकार ने अब तक 31 एकड़ भूमि नहीं सौंपी : केंद्र

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को भरोसा दिलाया कि दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ानों का परिचालन शीघ्र शुरू करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार ने इस उद्देश्य के लिए अब तक 31 एकड़ भूमि नहीं सौंपी है. पुरी ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम सभी पक्षों को इस संबंध में शेष कार्यों को पूरा करने करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि इसका परिचालन यथाशीघ्र शुरू हो जाए.'' 
मंत्री ने कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने दरभंगा हवाईअड्डा पर समूचे टर्मिनल भवन निर्माण का कार्य और हवाईपट्टी को मजबूत करने का कार्य अपने हाथों में लिया है. इसकी लागत 76 करोड़ रुपये है. उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने 31 एकड़ भूमि अब तक इस उद्देश्य के लिए नहीं सौंपी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत 2,700 करोड़ रुपये बिहार में चार हवाईअड्डों के विकास के लिए आवंटित किए गए हैं. इनमें पटना, गया, रक्सौल और सिविल एनक्लेव पूर्णिया हवाईअड्डा (ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे) शामिल हैं.

मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण बिहार में छह हवाईअड्डों का स्वामित्व रखता है और रख-रखाव करता है. इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, जोगबनी और दरभंगा (स्थित हवाईअड्डे) शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी बस इतना कह सकता हूं कि इसे यथाशीघ्र शुरू किया जाएगा.'' 
दरअसल, दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पूरक प्रश्न पूछते हुए आरोप लगाया कि ठेकेदार अभिकर्ता की मनमानी के चलते दरभंगा हवाईअड्डे के शुरू होने का काम बरसों पीछे रह गया है. इसलिए, वह सरकार से जानना चाहेंगे कि क्या अगस्त तक इसे शुरू कर दिया जाएगा? वहीं, सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दरभंगा हवाई अड्डा को शुरू करने के लिए तिथि की घोषणा करने की मांग की. उन्होंने यह भी पूछा कि उड़ान योजना के प्रथम चरण में शामिल किए गए पूर्णियां से कब उड़ान शुरू होगी.
 

More videos

See All