बिहार में खुलेंगे 11 नये मेडिकल कॉलेज

विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग का बजट पेश किया. इस दौरान सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा की मांग करते हुए लगातार हंगामा करते रहे. शोर-शराबे के बीच ही स्वास्थ्य मंत्री ने अपना बजटीय भाषण आनन-फानन में 10 मिनट से भी कम समय में पढ़कर समाप्त किया.
स्थगित होने के बाद दोबारा शुरू हुई कार्यवाही में विपक्षियों के लगातार हंगामा के कारण उनकी तरफ से बिना किसी कटौती प्रस्ताव के पेश हुए ही बजट पारित हो गया. मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की तमाम महत्वपूर्ण घोषणाएं पेश की. उन्होंने कहा कि राज्य में दूसरे एम्स को स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. पीएमसीएच में पांच हजार 540 करोड़ की लागत से पांच हजार बेड का विश्व स्तरीय हॉस्पिटल बनेगा. राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. आइजीआइएमएस को 500 बेड का बनाया जायेगा. 

More videos

See All