कुलभूषण के लिए लड़ाई जारी रहेगी: विदेश मंत्री

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) से मिली बड़ी जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यसभा को आईसीजे के फैसले की जानकारी दी। साथ ही पाकिस्तान से जाधव को रिहा करने की मांग की। जयशंकर ने कहा, 'हम एक बार फिर से पाकिस्तान से कहते हैं कि वह कुलभूषण यादव को रिहा कर दे।' 
रमेश कुमारः जिनके हवाले है कर्नाटक की सरकार का भविष्य
पूरा देश जाधव के परिवार के साथ: विदेश मंत्री 
उन्होंने कठिन परिस्थितियों में जाधव के परिवार साहस की तारीफ की और सदन एवं पूरे राष्ट्र की ओर से एकजुटता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, 'इस संवेदनशील मुद्दे पर भारत की जीत से पूरा सदन खुश होगा, यह निश्चित है। इसमें कोई शक नहीं कि सदन जाधव के परिवार के साथ पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में साहस की मिसाल पेश की है। हमारा आश्वासन है कि सरकार जाधव की सुरक्षा के लिए आगे भी कठिन प्रयास करती रहेगी।' 
 

More videos

See All