करतारपुर कॉरिडोर: जिस जमीन पर गुरु नानकदेव जी खेती करते थे, वहां नहीं होगा निर्माण

पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर चौधरी मुहम्मद सरवर ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के साथ स्थित उस जमीन पर कोई भी निर्माण करने पर पाबंदी लगा दी है, जिस पर श्री गुरु नानकदेव जी खेती करते थे। यह 62 एकड़ जमीन विरासती संभाल के लिए संरक्षित की गई है। इसके साथ ही वहां की सरकार ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए आवंटित तीन एकड़ जमीन के रकबे को बढ़ा कर 42 एकड़ करने की घोषणा की है। इस तरह गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए कुल जमीन 104 एकड़ होगी। इसके लिए विदेशों के कई सिख संगठनों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर मांग की थी, जिसे पाकिस्तान सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
श्री करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थापित की जाने वाली सुरक्षा चौकी से श्री दरबार साहिब तक विशेष परिवहन व्यवस्था का प्रबंध करेगी। दरबार साहिब में तीर्थ यात्रियों के लिए तीन समय भोजन (लंगर) की व्यवस्था की जाएगी। विदेशों में बसे भारतीयों, जिनके पास अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशो का वीजा होगा, को भी गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने और वहां ठहरने की अनुमति दी जाएगी। रोजाना पांच हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सराय बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने एफआईए से फंड जारी करने की मांग की है।

More videos

See All