अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद राजनीति करने पहुंचे विधायक, महिलाओं ने सुनाई खरी-खरी

अब क्या लेने आए हैं, सबकुछ तो उजड़ गया है। इतने दिनों से हमारी झोपडिय़ों पर बुलडोजर चल रहा था तो नहीं आए। आज अपनापन दिखा रहे हैं...। यह कहना था रांगाटांड़ और आसपास के रेलवे की जमीन पर बसे परिवार की महिलाओं का।
मंगलवार को स्थानीय विधायक राज सिन्हा उनका दर्द बांटने पहुंचे थे। विधायक को देखते ही भीड़ जुट गई और महिलाओं ने उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई। नाराज लोगों को समझाते हुए विधायक ने कहा कि वह शहर से बाहर थे। वापस लौटते ही जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, मिलने चले आए। उन्होंने बताया कि इस मामले में डीआरएम से बातचीत हुई है। रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान बरसात तक रोक दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रहने के बजाय विकल्प तलाश लें, क्योंकि रेलवे अपनी आवश्यकता के अनुसार जमीन का उपयोग करेगी। इस मामले में रेलवे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण फिलहाल रोक दिया गया है। हालांकि मुक्त की गई जमीन का समतलीकरण कराया जाएगा। रेलवे की जमीन दोबारा अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा।

More videos

See All