सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन हेतू प्रशिक्षित कर तैयार करें: राज्यपाल

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्र की स्वयंसेवी संस्थाओं का आहवान किया है कि वे बच्चों और युवाओं को सभी प्रकार की सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन हेतू प्रशिक्षित कर तैयार करें, ताकि वे देश और समाज से कुरीतियों का खात्मा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें। आर्य मंगलवार को राजभवन में आयोजित हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वितीय राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 

उन्होनें स्काउट्स एवं गाइड्स के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित व प्रशंस्ति पत्र प्रदान किए। संगठन के पदाधिकारियों व संगठन में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। जिनमें पूर्व आई.ए.एस अधिकारी राजीव शर्मा, रणवीर सिंह आई.पी.एस अधिकारी, कुमारी चित्रलेखा, नवल किशोर गोयल, अप्रिता बंसल, सुरेश वर्मा तथा सभी जिलोें के जिला अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल थे।

उन्होनें कहा कि सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा रहें है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। ये संगठन युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पर्यावरण बचाओ तथा स्वच्छता जैसे अभियान को गति दे रहे है। 

More videos

See All