किश्तवाड़, डोडा और रामबन में फिर पनप रहा आतंकवाद, इस ऑफिसर की तैनाती लाएगी बदलाव

जम्मू-कश्मीर में चिनाब घाटी के तीन जिलों किश्तवाड़, डोडा और रामबन में आतंकवाद दोबारा पनपने लगा है। खुद पुलिस का कहना है कि चिनाब घाटी में इस समय एक दर्जन के आसपास आतंकी सक्रिय हैं। इनका सिर कुचलने के लिए राज्य पुलिस अपने स्पेशल आपरेशन ग्रुप को चिनाब घाटी में पूरी ताकत से ला रही है। 
इस दिशा में कदम उठाते हुए एसओजी के कई पूर्व अधिकारियों और कर्मियों को चिनाब घाटी ले जाने की योजना है। ऐसे में पूर्व आईपीएस अधिकारी फारूक खान के राज्यपाल के सलाहकार बनने से एसओजी को और मजबूती मिलेगी। 

सूत्रों का कहना है कि पुलिस धीरे-धीरे अपने पुराने एसओजी के चुनिंदा लोगों को चिनाब घाटी में ट्रांसफर करेगी। ताकि वहां पर मौजूद आतंकियों के नेटवर्क को दोबारा ध्वस्त किया जा सके। फारूक खान के वक्त एसओजी ने सेना के साथ मिलकर चिनाब घाटी से आतंकियों का सफाया किया था, लेकिन अब फिर से आतंकी सक्रिय हो गए हैं। 

कश्मीर का हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन किश्तवाड़ सहित अन्य जिलों में आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने की कोशिश में है। चिनाब घाटी में बीते तीन साल में एक दर्जन बड़े आतंकी हमले और आतंकी गतिविधियां हुई हैं। 

More videos

See All