राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिला अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

जब से प्रदेश में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. उसके बाद से प्रदेश में एक व्यक्ति एक पद की मांग जोर पकड़ रही है. हालांकि कांग्रेस की अन्य नेताओं ने इसको उनका निजी मामला बताया है. इस मामले में जूली ने 'एक वयक्ति-एक पद' के नियम का पालन करने की बात कही है.
मीडिया से बातचीत में टीकाराम जूली ने कहा कि मेरे पास दो पद थे, मैंने एक व्यक्ति एक पद के नियम का पालन किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने अलवर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के हार की जिम्मदारी भी ली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसे राहुल गांधी इस्तीफे से नहीं जोडा जाए. पार्टी नेतृत्व से कोई निर्देश नहीं मिला है. 

More videos

See All