अर्जुन की Engagement का निमंत्रण लेकर बादल के घर पहुंचे अभय, 18 जुलाई को होगा कार्यक्रम

देश की सियासत में चौटाला-बादल को पगड़ी बदल भाई कहा जाता है। लोग समझते हैं कि राजनीतिक रिश्तों की वजह से दोनों को यह उपाधि मिली है, लेकिन हकीकत यह है कि राजनीति से दूर पारिवारिक रिश्ते इतने गहरे हैं कि जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो सबसे पहले निमंत्रण दोनों परिवारों में साझा होता है।
अब जब अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन की सगाई है तो पहला निमंत्रण पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दिया गया है। अभय सिंह चौटाला ने पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव बादल पहुंचकर प्रकाश सिंंह बादल से मुलाकात की और निमंत्रण भी दिया। 
बता दें कि 18 जुलाई को अर्जुन सिंह और यमुनानगर के पूर्व विधायक व खनन कारोबारी दिलबाग सिंह की इकलौती बेटी जैसमीन कौर के बीच सगाई होगी। अर्जुन ने शिमला के बिशप काटन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है, जबकि जैसमीन विदेश में पढ़ी हैं और एमबीबीएस हैं। दिलबाग सिंह व अभय सिंह के बीच राजनीतिक रिश्ते बड़े गहरे हैं। अर्जुन-जैसमीन की शादी के जरिए सियासी रिश्तों को पारिवारिक रिश्तों में बदला जा रहा है।

More videos

See All