उदयपुर में उपद्रव प्रभावित इलाकों में आगामी 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद, सुरक्षा बल सतर्क

उदयपुर में रमेश पटेल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुए सोमवार को हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने मंगलवार को प्रभावित इलाकों में आगामी 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उपद्रव प्रभावित इलाकों में मंगलवार को सुबह 8 बजे से बुधवार को सुबह 8 बजे तक नेटबंदी रहेगी.

संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत वल्लभनगर, मावली घासा, जावर माइंस, डबोक, कैलाशपुरी, सराड़ा, सलूंबर, झल्लारा और सेमारी में आगामी 24 घंटों तक इंटरनेट बंद रहेगा. घटना के बाद उपद्रव प्रभावित इलाकों में फिलहाल शांति बनी हुई है. ऐहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

More videos

See All